जनसेवी अजय सोनकर ने पर्यटकों से की अपील, खराब मौसम के चलते फिलहाल स्थगित कर दें पहाड़ों की यात्रा

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने भारी बरसात के कारण उत्तराखंड में जगह-जगह आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

जनसेवी अजय सोनकर ने भारी बरसात के दौरान सभी लोगों से अहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बसे एवं नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों से विशेष रूप से सावधान रहने का अनुरोध किया है।

उन्होंने सभी पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों प्रदेशभर में खराब मौसम के चलते फिलहाल पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा स्थगित कर दें। बरसात के दिनों में पहाड़ों में जगह-जगह चट्टानें खिसकने एवं भूस्खलन की घटनाएं होती हैं, ऐसे में यात्रियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। वहीं भारी बारिश और लैंड स्लाइडिंग की वजह से पहाड़ी इलाकों में कई जगह मार्ग भी अवरूद्ध हो गये हैं।

अजय सोनकर ने सभी वाहन चालकों से निवेदन करते हुए कहा कि भारी बरसात के दौरान वाहन चलाने से बचें और तेज बहाव वाले नदी, नालों, रपटों व काजवों में वाहन को प्रवेश ना कराएं। ऐसे में आप बड़े हादसों के शिकार हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि सावधानी से ही आपका व आपके परिजनों का बचाव संभव है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों से आपदा पीड़ितों के बीच जाकर राहत कार्यों की मॉनिटरिंग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इससे वह समस्त पार्टी कार्यकर्ताओ, स्वयं सेवी संगठनों एवं आम जनता के बीच प्रेरक का कार्य कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button