वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने उत्‍तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलता देख जताई खुशी

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड में जहां पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिल रहा है, वहीं केंद्र में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने लोकसभा चुनाव में उत्‍तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलता देख खुशी जताई है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है, देश की जनता ने एनडीए को पुन: बहुमत देकर देश में एक बार फिर से सरकार बनाने का मौका दिया है। देश की जागरूक जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर प्रदान कर रही है।

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्‍वास बनाए रखने के लिए उत्‍तराखंड की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कहा कि बीजेपी संगठन ने चुनाव अभियान को लगातार गति देने का काम किया और पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की चिंता की, उनकी मेहनत का ही परिणाम आज हमें मिला है।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि उत्तराखंड में जहां पांचों लोकसभा सीटों पर कमल खिल रहा है, वहीं केंद्र में बीजेपी-एनडीए की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सभी वर्गों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गईं, उसी का नतीजा है कि आज एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो रहा है। उन्होंने देश की जनता का आभार प्रकट करते हुए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button