त्योहारों के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- त्योहारों का ये पावन अवसर आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ एवं सुख-समृद्धि लेकर आए, ईश्वर से यही प्रार्थना है।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने त्योहारों के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को त्योहारों के इस पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं अनन्त शुभकामनाएं। त्योहारों का ये पावन अवसर आप सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियाँ एवं सुख-समृद्धि लेकर आए, ईश्वर से यही प्रार्थना है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- त्योहार हमें जीवन की नीरसता से मुक्ति दिलाने के साथ ही आपसी वैमनस्य को भुलाकर एक-दूसरे से प्रेम के बंधन में बंधना सिखाते हैं। त्योहारों से सांस्कृतिक सद्भाव का वातावरण बनता है। त्योहारों के माध्यम से जीवन के नैतिक सामाजिक मूल्य मनोरंजन के साथ मिल जाते हैं।