‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं : भावना पांडे
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- आइये, हम सब मिलकर मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लें एवं मानवाधिकारों के बारे में आमजन के बीच जागरूकता लाएं।
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे ने ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइये, हम सब मिलकर मानवाधिकारों के संरक्षण का संकल्प लें एवं मानवाधिकारों के बारे में आमजन के बीच जागरूकता लाएं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस’ का जिक्र करते हुए कहा कि हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है, जिसका मकसद दुनिया भर में समानता, शांति, न्याय, स्वतंत्रता और मानव गरिमा की सुरक्षा को बढ़ावा देना है। मानवाधिकार मूल अधिकारों या स्वतंत्रताओं से जुड़ा है, जिसमें लोगों के जीने के अधिकार, स्वास्थ्य, शिक्षा, भाषण, विचारों की आजादी और समान अधिकार इत्यादि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के अत्याचारों ने मानव अधिकारों के महत्व को अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता बना दिया था, इसलिए इसके महत्व से हर किसी को रूबरू कराने और इसके प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए हर साल इस दिवस को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत 10 दिसंबर 1948 से हुई थी। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) को अपनाने की याद दिलाता है।