महिलाओं और जनता को सुरक्षा देने में विफल रही है उत्तराखंड सरकार : भावना पांडे

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के विरुद्ध अपराध बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते कुछ सप्ताहों में महिलाओं पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं और जनता को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी के राज में अपराधों में तेजी से इज़ाफ़ा हुआ है। प्रदेश में अपराधी और माफिया फलफूल रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों इस माफियाओं और अपराधियों को सरकार व सत्ताधारी दल के नेताओं का संरक्षण मिल रहा है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नफरती हिंसा और दुष्प्रचार फैलाकर राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक प्रकार के अपराधों को छिपाने के लिए दूसरे प्रकार के अपराधों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के विरुद्ध अपराध बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते कुछ सप्ताहों में महिलाओं पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई हैं। इनमें रुद्रपुर, देहरादून, सल्ट और लालकुआं की घटनाएं शामिल हैं। सबसे ज्यादा चिंताजनक बात ये है कि सल्ट और लालकुआं की घटना में सत्ताधारी भाजपा के नेता आरोपित हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभीतक इंसाफ नहीं मिला है। वहीं इस घिनौने अपराध में शामिल वीआईपी का नाम आजतक उजागर नहीं हो पाया। वहीं हरिद्वार में दलित किशोरी की सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। ऐसी कई आपराधिक घटनाएं हैं जो राज्य सरकार व प्रदेश की पुलिस की नाकामी को बयां कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button