मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर अजय सोनकर ने जताई चिंता, नदी किनारे बसे लोगों से की ये अपील

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है।

देहरादून। उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं नदियों के किनारे बसे लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने देहरादून समेत कईं इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह प्रदेशभर के सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने चारधाम जाने वाले यात्रियों एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरते जाने की सलाह दी।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने बिंदाल क्षेत्र का ज़िक्र करते हुए कहा कि हर बार बरसात के दिनों में बिंदाल नदी का जलस्तर बढ़ जाता है और बाढ़ का पानी आसपास बसे लोगों के घरों में घुस जाता है। उन्होंने कहा कि पार्षद पद पर रहते हुए उन्होंने नदी से भूकटाव को रोकने के लिए जाल लगवाकर पुश्तों का निर्माण करवाया था एवं नदी के किनारे मजबूत दीवार भी बनवाई थी।

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि बाढ़ से भूकटाव की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नदी के दूसरे छोर पर भी मजबूत दीवार बनवाने का प्रस्ताव राजपुर रोड विधायक खजान दास जी के माध्यम से पास करवाया है। ये निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने जा रहा था किंतु अचानक बरसात शुरू हो गई। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा।

जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि भारी बरसात की चेतावनी की वजह से भयावह स्थिति बनी हुई है। उन्होंने नदी किनारे बसे सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश के दौरान बेहद सतर्क रहें और सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति होने को लेकर जागरूक बनें एवँ मदद के लिए संपर्क करें। उन्होंने कहा कि सावधानी से ही बचाव संभव है।

Related Articles

Back to top button