खटीमा और मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी पर डॉ. अभिनव कपूर ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- खटीमा व मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी पर उत्तराखंड राज्य नवनिर्माण हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों एवँ राज्य आंदोलनकारियों को शत-शत नमन।
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने खटीमा और मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी पर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के बलिदानियों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले खटीमा व मसूरी गोलीकांड के वीर शहीदों एवं आंदोलनकारियों को कोटिशः नमन। ये राज्य आंदोलनकारियों की ही देन है। आंदोलनकारियों की अनेक कुर्बानियों के परिणाम स्वरूप ही हमें पृथक उत्तराखंड राज्य मिल पाया।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- 30 साल पहले दो सितंबर 1994 को हुए मसूरी गोलीकांड में पुलिस की गोली से छह राज्य आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। इस दर्दनाक घटना को याद करके एक बार फिर आंदोलनकारियों और शहीदों के परिजनों के साथ ही प्रदेशवासियों का दर्द छलक उठा। खटीमा व मसूरी गोलीकांड की 30वीं बरसी पर उत्तराखंड राज्य नवनिर्माण हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों एवँ राज्य आंदोलनकारियों को शत-शत नमन।