माता-पिता के आशीर्वाद और साईं बाबा की कृपा से ही मिली सफलता : अजय सोनकर
अजय सोनकर ने कहा कि जीवन में थम जाने जैसा कुछ भी नहीं, हमें निरन्तर चलते रहना चाहिए। अभी भी बहुत कुछ है जो उन्हें हासिल करना है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अपनी कड़ी मेहनत और कठोर संघर्ष के बूते समाज में एक अलग मुकाम हासिल किया है।
जनसेवी अजय सोनकर ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने ज़िंदगी में काफी संघर्ष किया है। वे एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं और नीचे से उठकर आये हैं। उन्होंने जीवन में कईं छोटे-छोटे काम किये किन्तु अपने सपनों को कभी मरने नहीं दिया। अपने सपनों को जिंदा रखने और उन्हें साकार करने के लिए सही राह चुनी और पूर्ण अनुशासित जीवन जिया।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर कहते हैं कि माता-पिता के आशीर्वाद और साईं बाबा की कृपा से ही वे आज इस मुकाम पर हैं। उन्होंने ज़िंदगी मे जो चाहा लगभग वो सभी कुछ उन्हें मिला है। बाबा की कृपा से आज वे इस काबिल हैं कि और लोगों की भी मदद कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जीवन में थम जाने जैसा कुछ भी नहीं, हमें निरन्तर चलते रहना चाहिए। अभी भी बहुत कुछ है जो उन्हें हासिल करना है, जिसके लिए उन्होंने कमर कस ली है और निश्चित तौर पर वे अपनी अगली मंज़िल को भी पाकर ही रहेंगे।