छत्रपति शाहू जी महाराज ने जाति-धर्म के भेद-भाव व अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए प्रयास किए : डॉ. अभिनव कपूर
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘राजर्षि’ छत्रपति शाहू जी महाराज ने जीवनपर्यंत सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करते हुए जन-जन को शिक्षित करने एवं जाति-धर्म के भेद-भाव व अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए प्रयास किए।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘राजर्षि’ छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समरस समाज की स्थापना, अस्पृश्यता के उन्मूलन एवं सामाजिक एकता हेतु आजीवन समर्पित रहे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ‘राजर्षि’ छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं शत्-शत् नमन।
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘राजर्षि’ छत्रपति शाहू जी महाराज ने जीवनपर्यंत सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करते हुए जन-जन को शिक्षित करने एवं जाति-धर्म के भेद-भाव व अस्पृश्यता को समाप्त करने के लिए प्रयास किए। आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आपका जीवन समता, शिक्षा और सामाजिक क्रांति के लिए प्रेरणा पुंज है। सामाजिक न्याय एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए आपके द्वारा किये गये कार्य सदैव प्रेरणा प्रदान करते रहेंगे।