‘शिक्षा रत्न’ की उपाधि से सम्मानित होंगे डॉ. पियूष रावत

तालीम की राह पर चलाते रहे हैं, हर दिल में ज्ञान का दीप जलाते रहे हैं। डॉ. पियूष रावत ने शिक्षा को नया रंग दिया, किंग्सटन पब्लिक स्कूल को नई ऊंचाई पर पहुँचाया।

देहरादून। नया गांव में स्थित एक प्रसिद्ध विद्यालय किंग्सटन पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देकर समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसमे विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ. पियूष रावत जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

डॉ. पियूष रावत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की वजह से ही उन्हें 14 जुलाई 2024 को ‘शिक्षा रत्न’ की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा जिस हेतु उन्हें ‘अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन 2024’ में आमंत्रित किया गया है।

यदि डॉ. पियूष रावत को मिले सम्मानों की ही बात की जाए तो उन्हें विभिन्न मंचों पर कईं संस्थाओं द्वारा अलग-अलग उपाधियों व पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button