आप सभी को ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई : डॉ. अभिनव कपूर

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अपने फौलादी पंखों और साहस के साथ, भारतीय वायु सेना ने युद्ध और शांति के दौरान देश के हितों की रक्षा की है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं मां भारती की रक्षा के लिए हर क्षण तत्पर सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को ‘वायुसेना दिवस’ की शुभकामनाएं।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- हम सभी देशवासियों को भारतीय वायुसेना की वीरता, प्रतिबद्धता और समर्पण पर गर्व है। वायु योद्धाओं की उत्कृष्ट सेवा और बलिदान हमारे आकाश क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अपने फौलादी पंखों और साहस के साथ, भारतीय वायु सेना ने युद्ध और शांति के दौरान देश के हितों की रक्षा की है। भारत माता के वीर सपूतों ने शौर्य, साहस और पराक्रम का इतिहास रचा है। राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा की गई अमूल्य सेवा और बलिदान अविस्मरणीय हैं।

Related Articles

Back to top button