डोईवाला में विवाद के बाद पुलिस बल किया गया तैनात, जानिए पूरा मामला

देहरादून। जनपद देहरादून के डोईवाला में कुंआवाला स्थित प्राचीन शिव मंदिर को तोड़ने पर लोग भड़क गए। मंगलवार सुबह मंदिर टूटने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में वहां लोग पहुंच गए। इस दौरान विवाद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि मंदिर वन विभाग ने तोड़ा है। मौके पर पहुंचकर श्रद्धालु इसे दोबारा बनाने की तैयरी कर रहे हैं। लोग इसे बेहद प्राचीन शिवलिंग बता रहे हैं। शिवलिंग के साथ माता काली आदि की प्रतिमा को भी तोड़ा गया है। जिससे लोग अक्रोशित हैं। लोगों का कहना है कि वन विभाग द्वारा रात में यह कार्यवाई की गई है। ऐसे प्राचीन मंदिर तोड़ना गलत है।

Related Articles

Back to top button