आप सभी को ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ मनाया जाता है। जबकि भारत में ‘शिक्षक दिवस’ 5 सितम्बर को मनाया जाता है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ के अवसर पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। शिक्षा ही एक ऐसा गुण है, जिससे अज्ञानता को समूचे विश्व से मिटाया जा सकता है। ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ पर विश्व के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ का वर्णन करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस‘ मनाया जाता है। जबकि भारत में ‘शिक्षक दिवस’ 5 सितम्बर को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया में शिक्षा का महत्व बताने में शिक्षक की भूमिका और उसकी जिम्मेदारियों को समझाना है।

उन्होंने कहा कि यूनेस्को ने 5 अक्टूबर को ‘अन्तरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस’ घोषित किया था। वर्ष 1994 से ही इसे मनाया जा रहा है। शिक्षकों के प्रति सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षकों के महत्व के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से इस विशिष्ट दिन की शुरुआत की गई थी। आज विश्व भर के लगभग सौ देशों में यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल-कॉलेजों आदि में अध्यापकों तथा गुरुओं के सम्मान में अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Related Articles

Back to top button