खोये व्यक्ति को ढूंढ लाएं, 50 हज़ार रुपये का ईनाम पाएं, पढ़िए पूरी डिटेल

पानीपत/ देहरादून। दिनांक 20 जून 2023 दिन गुरुवार समय एक बजे दोपहर के करीब मॉडल टाउन पानीपत के रहने वाले गुलशन के बड़े पुत्र रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है जिसकी उम्र 43 वर्ष है घर से कही बिना बताए चला गया है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने से अब तक यानी 6 दिन हो चुके है अभी तक रंजन उर्फ सोनू का पता नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि रंजन उर्फ सोनू जो मानसिक रूप से कमजोर है वह हरिद्वार में उपस्थित हो सकता है।

पिता गुलशन द्वारा जानकारी दी गयी है कि रंजन उर्फ सोनू जो लापता है उनका रंग गोरा, कद 5′ 10″, लंबूतरा चेहरा पतला शरीर जो काले रंग का पायजामा व सन्तरी रंग की टी शर्ट एंव पैरो में चप्पल पहने हुए हैं। पिता गुलशन ने अपील की है, यदि किसी को भी उनके पुत्र रंजन उर्फ सोनू के बारे में जानकारी मिले तो कृपया 9896043690, 9267800009 इस नम्बर पर सम्पर्क करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये का ईनाम भी दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button