समस्त देशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त खेल प्रेमियों, ओलंपिक में पदक हासिल करके देश का नाम रौशन करने वाले सभी खिलाड़ियों एवं आप सभी को ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि ओलंपिक दिवस पर, मैं उन सभी की सराहना करता हूं जिन्होंने वर्षों से ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। हमारे देश को उनके योगदान और अन्य एथलीटों को प्रेरित करने के प्रयासों पर गर्व है।
बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मनाए जाने की शुरुआत 23 जून, 1948 में हुई थी। दरअसल, आधुनिक ओलंपिक खेलों का पहला आयोजन तो वर्ष 1896 में हुआ था, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समीति (आईओसी) की स्थापना पियरे द कुबर्तिन द्वारा 23 जून 1894 को की गई थी। आईओसी के स्थापना दिवस 23 जून को ही बाद में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा प्रतिवर्ष ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाना शुरू किया गया।