उत्तराखंड जनता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने दून अस्पताल की घटना पर उठाये सवाल

उत्तराखंड जनता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि दून अस्पताल के चिकित्सकों के साथ दिनदहाड़े हुई इस घटना ने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है।

देहरादून। बीते रोज राजधानी देहरादून के दून अस्पताल की इमरजेंसी में दो अपराधी किस्म के युवाओं ने डॉक्टर के माथे पर पिस्तौल लगाकर धमकी दे डाली। घबराए डॉक्टर ने शोर मचाया तो अस्पताल में मरीज और स्टाफ इकट्ठा हो गया। इसी बीच पता चला कि पिस्तौल नकली है तो आरोपी युवकों को लोगों ने दबोच लिया। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस गंभीर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने रोष प्रकट किया। उन्होंने आवारा किस्म के युवाओं की इस दुस्साहस भारी घटना पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए अस्पताल के चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किये। उत्तराखंड जनता पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि दून अस्पताल के चिकित्सकों के साथ दिनदहाड़े हुई इस घटना ने अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया है। उन्होंने नगर की कानून व्यवस्था पर उंगली उठाते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से महज चन्द कदमों की दूरी पर ही अपराधी प्रवृत्ति के युवा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने का दुस्साहस कर रहे हैं, ये घटना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कईं सवाल खड़े करती है। जनसेवी डॉ. वीसी चौहान ने कहा कि दून अस्पताल में इस तरह की घटनाएं बढ़ गई हैं। इस पर कड़ा कदम उठाया जाना चाहिए। इसके लिए पुलिस की मुश्तैदी बेहद आवश्यक है। उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा के दृष्टिगत मांग करते हुए कहा कि दून अस्पताल में 24 घंटे के लिए पुलिस तैनात रहे, ताकि किसी तरह की अनहोनी की आशंका न हो सके।

Related Articles

Back to top button