प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन : अजय सोनकर
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस को भारतीय सांख्यिकी का जनक माना जाता है। उनकी जयंती के तौर पर पूर देश में 'राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस' मनाया जाता है।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के संस्थापक, वैज्ञानिक प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए समस्त देशवासियों ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर, सांख्यिकी और आर्थिक नियोजन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं भारतीय सांख्यिकी संस्थान के संस्थापक पद्मविभूषण प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। आपके द्वारा भारत के चरणबद्ध विकास में दिया गया योगदान अविस्मरणीय है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस को भारतीय सांख्यिकी का जनक माना जाता है। उनकी जयंती के तौर पर पूर देश में ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ मनाया जाता है। प्रोफेसर महालनोबिस के कारण ही पं. जवाहर लाल नेहरू को आकडे़ जुटाने में मदद मिली। प्रोफेसर ने कृषि और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य सांख्यिकी के महत्व के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना है। सांख्यिकी लोगों के जीवन के हर पहलू में अहम भूमिका निभाती है, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था या सामाजिक विकास। यह डेटा को इकट्ठा करने, विश्लेषण करने और व्याख्या करने में मदद करता है, जो बेहतर निर्णय लेने और नीतियां बनाने के लिए बेहद जरूरी है।