पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता रहे हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री, कोटि-कोटि भारतीयों के मनप्राण, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं समस्त देशवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा- स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी कुशल प्रशासक, राजनीतिज्ञ एवं लोकप्रिय जननेता के साथ ही महान वक्ता भी थे, जिन्हें समाज के सभी वर्गों के लोग सम्मान देते थे। स्व. वाजपेयी के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि अटल जी उत्तराखण्ड राज्य के प्रणेता रहे हैं, उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण किया बल्कि राज्य विकास के लिए आधार भी तैयार किए। स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। अटल जी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

Related Articles

Back to top button