समस्त देशवासियों को ‘पापांकुशा एकादशी’ के पावन अवसर पर शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का आगमन होता है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘पापांकुशा एकादशी’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को पापांकुशा एकादशी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं मांगलकामनाएं। भगवान श्री हरि विष्णु जी आप सभी का कल्याण करें एवं आप सभी पर अपनी कृपा बरसाएं, यही कामना है।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- पापांकुशा एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि का आगमन होता है। यह पुण्यदायिनी एकादशी आत्मशुद्धि, संयम और भक्ति का संदेश देती है। भगवान विष्णु की उपासना से सभी पापों का क्षय होता है और मोक्ष का मार्ग खुलता है। जय श्रीहरि विष्णु!