संसद पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन : डॉ. अभिनव कपूर
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने संसद पर हुए आतंकी हमले की बरसी के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। संसद पर हुए आतंकी हमले में देश के 9 वीर सैनिक शहीद हो गए थे।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर इस हमले में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को नमन। राष्ट्र हमेशा उन बहादुर सुरक्षा कर्मियों का ऋणी रहेगा जिन्होंने 2001 के आतंकवादी हमले में अपनी जान कुर्बान कर दी। निष्ठा, समर्पण और कर्तव्यपरायणता का जो उदाहरण उन्होंने प्रस्तुत किया, वह देशवासियों के लिए वंदनीय है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि संसद भवन पर साल 2001 में हुए आतंकवादी हमले की आज 22 वीं बरसी है। 13 दिसंबर 2001 में आतंकियों ने संसद भवन पर हमला किया था। इस हमले में देश के 9 वीर सैनिक शहीद हो गए थे। हमले को अंजाम देने वाले सभी पांच आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।