अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं : अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- युवाओं में राष्ट्रीयता का संचार करने वाले एवं राष्ट्र सेवा में समर्पित विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस की आप सभी को अनंत शुभकामनाएं।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 9 जुलाई को विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस ‘राष्ट्रीय छात्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि ज्ञान, शील व एकता छात्र जीवन के मूलतत्व हैं। युवाओं में सामाजिक चेतना का भाव जगाने एवं राष्ट्रनिर्माण में अहम भूमिका निभाने योग्य समर्थ व सक्षम नागरिक बनाने हेतु सदैव अग्रणी रहने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर समस्त छात्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।