जनसेवी अजय सोनकर ने ‘पितृ दिवस’ के अवसर पर दी शुभकामनाएं

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘पितृ दिवस’ के अवसर पर समस्त देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- आप सभी को ‘पितृ दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि पिता नीम के पेड़ की तरह होते हैं, पत्ते चाहे कितने ही कड़वे हों लेकिन छाया हमेशा ठंडी ही देते हैं। वे एक नारियल की तरह कठोर होते हैं, जो बाहर से तो सख्त होते हैं किन्तु भीतर से काफी मुलायम।

उन्होंने ‘पितृ दिवस’ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा- ‘सर्वतीर्थमयी माता, सर्वदेवमयो पिता।’ पिता का पूजन करने से सभी देवताओं का पूजन करने योग्य फल प्राप्त होता है। पिता को देव स्वरुप मना जाता है।

हमें रखकर छाँव में वो खुद जलते रहे धूप में, सचमुच देवता आये जमीं पर पिता के रुप में। ‘पितृ दिवस’ पर आइए, हम सभी अपने पिता के सपनों को पूर्ण करने का संकल्प लें।

Related Articles

Back to top button