‘विश्व मरूस्थलीय एवं सूखा रोकथाम दिवस’ पर जनसेवी अजय सोनकर ने दिया विशेष संदेश

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘विश्व मरूस्थलीय एवं सूखा रोकथाम दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘विश्व मरूस्थलीय एवं सूखा रोकथाम दिवस’ के अवसर पर प्रकृति के जलीय स्रोतों, शुद्ध पेयजल, वर्षा जल संचयन एवं पौधारोपण करने हेतु दृढ़ संकल्पित हों।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि मरुस्थलीकरण से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बारे में जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है। विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस का मुख्य उद्देश्य मरुस्थल के प्रसार की रोकथाम के लिए वन एवं जल संसाधन संरक्षण तथा वृक्षारोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाने के लिए समाज में जागरूकता फैलाना है। हम सबका दायित्व है कि हम मानव मातृ की रक्षार्थ प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण धरती पर बढ़ता मृदा क्षरण और मरुस्थली करण सतत मानवीय विकास के लिए एक बड़ी चुनौती है। विश्व भर में बढ़ते मरुस्थलीकरण को रोकने के हेतु सामुदायिक प्रयासों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस पर प्रकृति संरक्षण और विशेषकर वृक्षारोपण के लिए संवेदनशील बनें।