पत्नी का दर्जा मांग रही थी युवती, लेफ्टिनेंट कर्नल ने सिंदूर के बदले दी मौत
देहरादून। जनपद देहरादून के रायपुर थानों क्षेत्र में रविवार को मिले युवती के शव की शिनाख्त बार डांसर के रूप में हुई है। युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। जो कि वर्तमान में यहां क्लेमेनटाउन में तैनात है।
युवती की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। जोकि मूल रूप से काठमांडू नेपाल की रहने वाली थी और सिलीगुड़ी में बार डांसर थी। लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय की वहीं उससे मुलाकात हुई थी। बाद में दोनों के प्रेम संबंध बन गए। युवती सिलीगुड़ी से आरोपित अधिकारी को ढूंढने दून पहुंची थी।
युवती बार-बार लेफ्टिनेंट कर्नल रामेंदु उपाध्याय से पत्नी का दर्जा मांग रही थी। उपाध्याय ने 9 सितंबर की रात युवती को जान से मारने की योजना बनाई। पहले राजपुर में एक क्लब में शराब पिलाई और फिर रायपुर रोड पर लॉन्ग ड्राइव के बहाने ले गया।
युवती के सिर पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए
रायपुर क्षेत्र में एक युवती की हत्या कर दी गई। उसका शव थानो मार्ग से सिरवालगढ़ जाने वाले रास्ते के किनारे नाले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। युवती के माथे और सिर के पिछले हिस्से में चोट के गहरे निशान हैं। हत्यारे के वार से युवती चीखी भी होगी तो उसकी चीख पानी के शोर में दबकर रह गई। लोगों के अनुसार रात के सन्नाटे में इस संकरे नाले से पानी गुजरने की आवाज इतनी तेज होती है कि कुछ दूरी पर खड़े लोगों की आवाज भी एक दूसरे को नहीं जाती है।
रातभर बारिश भी होती रही, जिससे इस रास्ते पर आवाजाही शाम के वक्त ही बंद हो गई। यही कारण है कि घटनास्थल के आसपास के मकान में रहने वाले लोगों को इस घटना का पता नहीं चला। सुबह के वक्त जब लोग अपने घरों से निकले तो युवती की लाश मिली। इसके बाद यह खबर आसपास के इलाके में फैल गई।
थानों रोड से सिलवारगढ़ को जाने वाले रास्ते पर करीब 200 मीटर दूर पर ही यह घटनास्थल है। इससे आगे कुछ दूरी तक ही चौपहिया वाहनों की आवाजाही होती है। गांव में पहुंचने के लिए इससे आगे का रास्ता पैदल ही तय करना होता है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि वे सब रात में करीब साढ़े दस या अधिक से अधिक 11 बजे तक सो जाते हैं।
रात में 11 बजे तक इस मार्ग पर आवाजाही रहती है। लेकिन, शनिवार रात में बारिश हो रही थी। ऐसे में शाम से ही लोग अपने घरों से नहीं निकले। जिस नाले में युवती की लाश मिली वह कच्चा नाला है। इसमें हमेशा पानी बहता रहता है। काफी ऊंचाई से पानी आने के कारण इसकी आवाज बहुत तेज रहती है। रात में बारिश से पानी सामान्य दिनों से ज्यादा था। ऐसे में यह आवाज भी अन्य दिनों से ज्यादा थी।