प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर रही धामी सरकार : भावना पांडे

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश व दिल्ली जैसी जगहों पर भी बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाकर प्रचार-प्रसार पर रुपये बर्बाद किये जा रहे हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने एक बार फिर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने बीजेपी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार द्वारा अपने झूठे कार्यों के प्रचार-प्रसार पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जा रहे हैं। ताज्जुब इस बात का है कि सरकार के ये कार्य सिर्फ कागजों पर ही सीमित हैं। वहीं जमीन से परे इन झूठे कामों का बखान भाजपा सरकार द्वारा इन दिनों खूब जोरोशोरों से किया जा रहा है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश व दिल्ली जैसी जगहों पर भी बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगवाकर प्रचार-प्रसार पर रुपये बर्बाद किये जा रहे हैं। जबकि इन जगहों पर सरकार के विज्ञापनों की कोई आवश्यकता नहीं है।

जनसेवी भावना पांडे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखंड के समाचार चैनलों, समाचार पत्र-पत्रिकाओं व न्यूज पोर्टलों को दरकिनार कर बाहरी राज्यों के चैनलों, विज्ञापन एजेंसियों, समाचार पत्र-पत्रिकाओं व न्यूज पोर्टलों को करोड़ों रुपयों के विज्ञापन बाँटे जा रहे हैं, जबकि उत्तराखंड का गरीब पत्रकार अपने हक़ के लिए तरसता हुआ नजर आ रहा है। हालात ये हैं कि सरकार की अनदेखी की वजह से कईं पत्रकारों के सामने आज रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

आम जनता की आवाज़ कही जाने वाली भावना पांडे ने धामी सरकार से प्रश्न पूछते हुए कहा कि आखिर दिल्ली और यूपी जैसे बाहरी राज्यों की ऐड एजेंसियों व न्यूज़ चैनलों को सरकार के करोड़ों रुपयों विज्ञापन जारी करने की क्या आवश्यकता है। राज्य के पत्रकारों का हक़ मारकर बाहरी लोगों को दिया जा रहा है, ये प्रदेश के पत्रकारों के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने  मांग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार व सूचना विभाग के इस खेल में भ्रष्टाचार की बू आ रही है, इस पूरे प्रकरण की जांच की जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button