ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी एवं किंग्स्टन पब्लिक स्कूल आयोजित कर रहे ‘यूनिवर्सिटी-कॉलेज फेयर 2025’
ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल्स व कॉलेजों के 500 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग करने जा रहे हैं।

देहरादून। ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी एवं किंग्स्टन पब्लिक स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से ‘यूनिवर्सिटी-कॉलेज फेयर 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 18 दिसम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक, किंग्सटन पब्लिक स्कूल नया गांव अनारवाला में किया जाएगा।

ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल्स व कॉलेजों के 500 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग करने जा रहे हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

वहीं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी के संरक्षक डॉ. अमित सहगल ने कहा कि 11वीं व 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों समेत कॉलेज के विद्यार्थी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी व उनके अभिभावक अनारवाला स्थित किंग्स्टन पब्लिक स्कूल में आकर संपर्क कर सकते हैं।




