शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये सम्मानित हुए डॉ. अभिनव कपूर

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये निस्वार्थ प्रयासों और उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर को देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये सम्मानित किया गया।

राजधानी देहरादून में पारुल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित ‘कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम’ के दौरान शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि जीआरडी एकेडमी के प्रधानचार्य शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर बीते काफी वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। डॉ. अभिनव कपूर के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये निस्वार्थ प्रयासों और उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया है। डॉ. कपूर द्वारा किये जा रहे महान कार्यों के लिए उन्हें विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी किया गया है।

Related Articles

Back to top button