समस्त देशवासियों को “विवाह पंचमी” के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं : डाॅ. अभिनव कपूर

जनसेवी डाॅ. अभिनव कपूर ने कहा- यह वह पवित्र क्षण है जब सत्य, धर्म और मर्यादा के स्वरूप प्रभु श्रीराम और करुणा, सरलता एवं पवित्रता की प्रतिमूर्ति माता सीता दिव्य विवाह-सूत्र में बंधकर सृष्टि को आदर्श दांपत्य का अतुलनीय संदेश देते हैं।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डाॅ. अभिनव कपूर ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और माता जानकी के विवाहोत्सव “विवाह पंचमी” के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

इस पावन अवसर पर जारी अपने शुभकामना संदेश में शिक्षा रत्न डाॅ. अभिनव कपूर ने कहा- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी एवं माता जानकी के पावन विवाहोत्सव “विवाह पंचमी” की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम और माता सीता की कृपा आप सभी पर अनवरत बरसती रहे, हर घर में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली का वास हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों; यही प्रार्थना है। 

जनसेवी डाॅ. अभिनव कपूर ने कहा- यह वह पवित्र क्षण है जब सत्य, धर्म और मर्यादा के स्वरूप प्रभु श्रीराम और करुणा, सरलता एवं पवित्रता की प्रतिमूर्ति माता सीता दिव्य विवाह-सूत्र में बंधकर सृष्टि को आदर्श दांपत्य का अतुलनीय संदेश देते हैं। राम-सीता के इस पावन विवाहोत्सव की मधुर, मंगलमय और उज्ज्वल छाया आपके समस्त कार्यों में उन्नति, परिवार में सुख-समृद्धि और मन में अनंत शांति का विराजमान करे। जय-जय सियाराम!

Related Articles

Back to top button