जीआरडी एकेडमी में मनाया गया गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने सिखों के चौथे गुरु, गुरु रामदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को गुरु रामदास जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं से अवगत करवाया।

देहरादून। जीआरडी एकेडमी प्रेमनगर में सिखों के चौथे गुरु, गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रकाश पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिखों के चौथे गुरु, गुरु रामदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने सिखों के चौथे गुरु, गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही गुरु रामदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों को गुरु रामदास जी के द्वारा दी गई शिक्षाओं से अवगत करवाया।
डॉ. अभिनव कपूर ने गुरु रामदास का स्मरण करते हुए कहा, निस्वार्थ सेवा के एक समर्पित समर्थक, गुरु रामदास जी ने दया और करुणा के साथ मानवता की सेवा करने के महत्व पर ज़ोर दिया। उनकी शिक्षाओं ने सिखों को दान-पुण्य करने, ज़रूरतमंदों की मदद करने और दान-पुण्य का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया, जो आज भी सिख संस्कृति में जारी है।
कार्यक्रम के दौरान सारिका डंग, सिमरन, मानसी, रश्मी, नीलम, सलोनी, मनीषा, शिवानी, प्रतीक्षा एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी मौजूद रहे।