आप सभी को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य की कामना की।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 23 वीं वर्षगांठ के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अपने शुभकामना संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 23 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर उत्तराखंड राज्य निर्माण के सभी अमर शहीदों और राज्य आन्दोलनकारियों को कोटिशः नमन। अमर शहीदों और राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड हमें मिल पाए, ऐसी आशा है।

 

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेश वासियों की खुशहाली एवं उत्तराखंड के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा- प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर हमारा यह प्रदेश निरंतर विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूए, उत्तराखंड के प्रत्येक निवासी के चेहरे पर खुशी की मुस्कान हो, आपसी भेदभाव मिटाकर सभी मिलजुलकर रहें और सभी के जीवन में सुख-शांति बनी रहे ईश्वर से यही प्रार्थना है।

Related Articles

Back to top button