पलायन जैसे गंभीर मुद्दे पर मौन हैं भाजपा सरकार : भावना पांडे

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि धामी सरकार को पलायन की समस्या को गंभीरता से लेना होगा।

देहरादून। उत्तराखंड से तेजी से हो रहा पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस गंभीर मुद्दे पर राज्य सरकार मौन है। इस समस्या को लेकर भाजपा सरकार को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। ये कहना है उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे का।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन एक गंभीर समस्या बना हुआ है। स्थिति ये है कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पहाड़ के निवासी पलायन की मार झेलने को विवश हैं। ग्रामीण बेहतर जीवन व सुविधाओं के लिए अन्य जगह जाकर कस्बों व शहरों में बस रहे हैं।

जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के प्रति अपनी चिंता व तकलीफ बयां करते हुए कहा कि उन्होंने भी पलायन का दर्द झेला है, वे यहाँ के बेरोजगार युवाओं की पीड़ा बहुत अच्छी तरह से समझ सकती हैं। उन्होंने कहा कि बीते 24 वर्षों में उत्तराखंड से तेजी से पलायन हुआ है। पहाड़ के गांव खाली हो चुके हैं। मौजूदा स्थिति ये है कि पहाड़ों में अब सिर्फ़ बंदर और बुजुर्ग ही नज़र आते हैं।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि धामी सरकार को पलायन की समस्या को गंभीरता से लेना होगा। पहाड़ों में तेजी से विकास कार्य करने होंगे और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उनके घरों के निकट ही रोजगार के साधन उपलब्ध कराने होंगे। तभी पलायन की समस्या का कोई समाधान हो पाएगा।

Related Articles

Back to top button