जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए आगे आये पूर्व पार्षद अजय सोनकर
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाज सेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। अपनी इसी कोशिश के चलते उन्होंने पार्षद पद पर ना रहते हुए भी वार्ड में अनेकों विकास कार्य करवाएं हैं। क्षेत्र वासियों की तकलीफों को दूर करते हुए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने हाल ही में अपने वार्ड संख्या 18 नई बस्ती इन्दिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में कईं स्थानों पर सीवरों पर ढक्कन लगवाया। इसके साथ ही उन्होंने कईं स्थानों पर सीवरेज की सफाई का कार्य भी करवाया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही अजय सोनकर ने क्षेत्र में सीवर लाइन की मरम्मत का कार्य करवाया था। वार्ड संख्या 18 में जगह-जगह सीवर ओवरफ्लो हो गए थे और गंदगी सड़कों पर बह रही थी। जिस वजह से स्थानीय लोगों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों की तकलीफों को दूर करते हुए घोंचूभाई ने चॉक सीवर लाईनों को खुलवाया और क्षतिग्रस्त सीवरेज की मरम्मत का कार्य भी करवाया।
प्रसिद्ध जनसेवी एवँ वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए क्षेत्र वासियों ने घोंचूभाई का आभार जताया और उन्हें धन्यवाद कहा। क्षेत्र वासियों के अनुसार वे अपनी समस्याओं को लेकर कईं बार स्थानीय पार्षद से शिकायत कर चुके हैं किंतु उनकी तकलीफों को दूर करने के लिए पार्षद द्वारा कोई कोशिश नहीं की गई जबकि उनकी परेशानियों को दूर करने के लिए अजय सोनकर आगे आये और सीवरेज की मरम्मत का कार्य करवाया।
अजय सोनकर का कहना है कि क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उन्हें राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजान दास जी का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायक का हार्दिक आभार जताया। वहीं अजय सोनकर द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यों ने उन्हें आमजनता के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया है। अपनी सभी समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड की जनता वर्तमान पार्षद के पास ना जाकर घोंचू भाई के पास ही आती है। क्षेत्रवासी अब अजय सोनकर को पुनः अपने पार्षद के रूप में देखना चाहते हैं।
यही नहीं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर संगठन की मजबूती के लिए भी निरंतर कार्य करते रहते हैं। पार्टी के बीच उन्होंने एक सक्रिय कार्यकता के तौर पर अलग पहचान बनाई है। वहीं आमजन के बीच अजय सोनकर की बढ़ती लोकप्रियता, उनकी कर्मठता एवँ जुझारूपन के चलते भाजपा ने उन्हें राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के करनपुर मंडल की नई कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। वहीं अजय सोनकर भी इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। उनके प्रयासों के चलते हाल ही में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा है।