मजबूत तीसरे विकल्प के तौर पर उभरी है उत्तराखंड जनता पार्टी : चौधरी वसीम अकरम
मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि 'मिशन 2027' को लेकर उनका दल युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है और निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है।
हरिद्वार। उत्तराखंड जनता पार्टी एक तेजी से उभरता हुआ राजनीतिक संगठन है, जिसका गठन आम जनता की समस्याओं व दुःख-दर्द को दूर करने के उद्देश्य से किया गया है। ये कहना है प्रसिद्ध जनसेवी एवं उत्तराखंड जनता पार्टी (उजपा) के जिला प्रभारी हरिद्वार चौधरी वसीम अकरम का।
मीडिया से बातचीत के दौरान यूजेपी नेता चौधरी वसीम अकरम ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के ज़ुल्मों को झेल चुकी व बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान प्रदेश की आम जनता को बीते कईं वर्षों से राज्य में एक मजबूत तीसरे विकल्प की तलाश थी, जनता की इसी मांग को पूरा करने के लिए उत्तराखंड जनता पार्टी अस्तित्व में आई है।
हरिद्वार प्रभारी चौधरी वसीम अकरम ने कहा कि यूजेपी आज उत्तराखंड की जनता के सामने एक दमदार राजनीतिक विकल्प के तौर पर उभरी है। बीते कुछ वर्षों में ही भारी संख्या में लोग उत्तराखंड जनता पार्टी से जुड़े हैं। वहीं संगठन द्वारा जिला स्तर पर पदाधिकारियों को मनोनीत करने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।
सभी के हित की बात करती है उजपा: मोहम्मद शाहनवाज
झबरेड़ा विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद शाहनवाज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उजपा सभी लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। जाति व धर्म के नाम पर राजनीति करने वाले दलों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सियासी दल का उद्देश्य समाज को जोड़ना और जनता का हित करना होना चाहिए ना कि मजहब के नाम पर लोगों को बांटना।
यूजेपी नेता मोहम्मद शाहनवाज ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश के विकास और सभी के हित की बात करती है। उन्होंने कहा कि ‘मिशन 2027’ को लेकर उनका दल युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है और निश्चित तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है।