आप सभी को ‘श्री गणेश चतुर्थी’ के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : भावना पांडे

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद सदा आप सभी पर बना रहे। ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के दाता विघ्नहर्ता मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी सभी के जीवन में सुख, शांति एवं आरोग्य का संचार करें।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना के पावन पर्व ‘श्री गणेश चतुर्थी‘ के शुभ अवसर पर सभी श्रद्धालुओं व समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, आप सभी को ‘श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद सदा आप सभी पर बना रहे। ज्ञान, सिद्धि और सौभाग्य के दाता विघ्नहर्ता मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश जी सभी के जीवन में सुख, शांति एवं आरोग्य का संचार करें, यही कामना है।

उन्होंने गणेश उत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है, विशेषतौर पर महाराष्ट्र व कर्नाटका में इसे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान श्री गणेश जी की पूजा की जाती है।

Related Articles

Back to top button