दौड़ रही थीं गाड़ियां, अचानक धंस गया तवी नदी पर बना पुल
जम्मू में बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से भारी तबाही मची है। वैष्णो देवी की यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। मंगलवार को तवी नदी पर बना पुल तब अचानक गिर गया, जब उसपर गाड़ियां दौड़ रही थीं। देखें वीडियो...

जम्मू में पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश ने भारी तबाही मचाई है, जिससे डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन, पुंछ सहित कई जिलों में व्यापक क्षति पहुंची है। वैष्णो देवी यात्रा के लिए जा रहे 30 यात्रियों की मौत हो गई है और कई गांव बाढ़ की चपेट में है। सेना, SDRF, NDRF और स्थानीय पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। कई इलाकों में बादल फटने से भारी क्षति हुई है। लगातार हो रही बारिश से कई नदियां उफान पर हैं। जम्मू में तवी नदी सबसे ज्यादा प्रलय मचाती नजर आ रही है।
अचानक धंस गया पुल
वहीं, मंगलवार को जम्मू तवी नदी पर बना एक पुल बारिश के बीच धंस गया। ये हादसा तब हुआ जब इस पुल पर गाड़ियां दौड़ रही थीं। इस पुल के धंसने का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तेज बारिश के बीच लोग अपनी गाड़ियों से जा रहे हैं और सबको पुल पार करने की जल्दी है तभी अचानक पुल धंस जाता है। इस धंसे पुल में कई गाड़ियां भी फंस जाती हैं और बचने के लिए लोग गाड़ी से निकलकर भागते नजर आ रहे हैं।
पुल के धंसने के बाद पुल पर आवाजाही रोक दी गई और लोगों से धैर्य बनाए रखने को कहा गया। बता दें कि तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। मंगलवार को डोडा जिले में कम से कम चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। इनमें से तीन लोग फिसलकर नदी में गिर गए और तेज बहाव वाले पानी में डूब गए, जबकि एक की घर ढहने से मौत हो गई।
जम्मू के किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन और पुंछ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में काफी नुकसान पहुंचने की सूचना हैं। सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्थिति को गंभीर बताया है और उन्होंने एक आपात बैठक की अध्यक्षता की और जिला प्रशासकों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया।