पुष्पा के विलेन की नई फिल्म मचा रही धमाल, ओटीटी पर चौंकाने वाली मिली रेटिंग

फहद फासिल की फिल्म 'मारीसान' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। कहानी दमदार सस्पेंस थ्रिलर है और लोगों को माथा पीटने पर मजबूर कर रही है। आइये जानते हैं इसकी कहानी।

Entertainment News: सुपरहिट फिल्म पुष्पा में अपने दमदार किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर फहद फासिल एक बार फिर तारीफें बटोर रहे हैं। इस बार फहद फासिल मार-पीट से दूर एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी में कमाल कर रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘मारीसान’ (Maareesan) और सिनेमाघरों के बाद ये रिलीज हो गई है नेटफ्लिक्स पर। फिल्म रिलीज होते ही आईएमडीबी पर अच्छी रेटिंग हासिल कर चुकी है। इसके साथ ही इसका सस्पेंस देख लोग अपना माथा पीट रहे हैं। जानतें हैं इस फिल्म की पूरी कहानी।

जुलाई में रिलीज हुई थी ‘मारीसान’

बता दें कि फहद फासिल की फिल्म मारीसान  बीते दिनों जुलाई महीने की 26 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तमिल भाषा की ये फिल्म रिलीज होते ही कमाल कर रही है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसने महज 6 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई है। अब ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर आज रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही लोगों को खूब भा रही है और फहद फासिल एक बार फिर तारीफें बटोर रह हैं। फिल्म को सुधीर संकर ने डायरेक्ट किया है। साथ ही फहद फासिल के साथ   वे दिवेलु  और सिथारा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

 

 क्या है कहानी?

कहानी सस्पेंस थ्रिलर और कॉमेडी से भरी है। फहद फासिल एक चोर है जो जेल से छूटा है। इसी दौरान उसकी मुलाकात के एक बुजर्ग से होती है। बुजुर्ग के पास पैसा है और भूलने की बीमारी है। फहद के किरदार दयालन के दिमाग में लालच आता है कि  बुड्ढे का पहले भरोसा जीतना है और पैसा पार कर देना है। लेकिन प्लान इतना सीधा काम नहीं करता। दयालन, वेलायुदन (बुजुर्ग) को लिफ्ट देता है और भरोसा जीतने में लग जाता है लेकिन समय के साथ कहानी भी अपनी धुरी पर घूमने लगती है और सस्पेंस कब थ्रिल बन जाता है पता नहीं चलता। अगर आप भी बेहतरीन थ्रिलिंग कहानी की तलाश में हैं तो ये फिल्म आपके लिए है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। फिल्म की काफी तारीफें हो रही हैं और आईएमडीबी पर भी इसे लोगों ने 7.8 की रेटिंग दी है। फहद फासिल एक बार फिर कमाल के किरदार में दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button