जनसेवी भावना पांडे ने टैक्सी यूनियन एवं टैक्सी चालकों पर लगाया मनमानी करने का आरोप
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि सवारियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। पर्यटन सीज़न में देहरादून से मसूरी जाने वाले कईं यात्रियों द्वारा ऐसी शिकायतें की गई हैं।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट मसूरी बस स्टैंड से संचालित होने वाली टैक्सी सर्विस को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने टैक्सी यूनियन एवं टैक्सी चालकों पर मनमानी करने का आरोप लगाया।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि देहरादून रेलवे स्टेशन के निकट स्थित मसूरी बस अड्डे से संचालित होने वाली टैक्सी सर्विस में टैक्सी यूनियन एवं टैक्सी चालकों द्वारा मनमानी कर जबरन यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। यही नहीं सवारियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। पर्यटन सीज़न में देहरादून से मसूरी जाने वाले कईं यात्रियों द्वारा ऐसी शिकायतें की गई हैं।
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि टैक्सी यूनियनों व चालकों की मनमानी के चलते यहां बाहर की टैक्सियों को नहीं आने दिया जाता। वहीं ओला उबर जैसी टैक्सी सर्विसेज का भी विरोध किया जाता है। ऐसे में बेकसूर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने स्थानीय प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जाँच की जानी चाहिए और इस ठेकेदारी प्रथा को तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए, जिससे यात्रियों और आम जनता को राहत मिल सके।