आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन : वंशिका सोनकर

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की साहित्य साधना व चिंतन आज भी पथ प्रदर्शक है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने आधुनिक युग के महान निबंधकार व उपन्यासकार आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आधुनिक युग के महान निबंधकार, उपन्यासकार व उत्कृष्ट समालोचक, पद्मभूषण से सम्मानित साहित्यकार आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी जी की साहित्य साधना व चिंतन आज भी पथ प्रदर्शक है। हिंदी साहित्य को गहराई, गरिमा और जनसंवाद की शक्ति देने वाले द्विवेदी जी का योगदान अमूल्य है। सरल हिंदी के प्रबल समर्थक, महान साहित्यकार एवं पद्मभूषण से सम्मानित आचार्य हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

Related Articles

Back to top button