बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ने सरोगेसी के लिए चुकाई इतनी बड़ी कीमत, खरीदा बड़ा घर
बॉलीवुड में कई हसीनाओं ने सरोगेसी कराई है। इसमें से एक सनी लियोनी हैं, जिन्होंने सालों बाद इस पर खुलकर बात की और बताया कि इसके लिए उन्हें किस तरह से खर्चे करने पड़े। एक्ट्रेस तीन बच्चों की मां हैं।

मुंबई। सनी लियोनी जल्द ही अभिनेत्री सोहा अली खान के पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ के एक नए एपिसोड में नजर आएंगी, जहां वह अपने मातृत्व के सफर को विस्तार से साझा करती हैं। इस एपिसोड के ट्रेलर को सोहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें सनी ने अपने तीनों बच्चों, गोद ली हुई बेटी निशा और सरोगेसी से जन्मे जुड़वां बेटे नूह और अशर के साथ अपने सफर को खुलकर बयान किया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और तीन बच्चों की मां सनी लियोनी ने हाल ही में अपने सरोगेसी के अनुभव को लेकर एक दिलचस्प और चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सरोगेट मां जिसे उन्होंने अपने जुड़वां बेटों के लिए चुना था, उसको एक मोटी रकम दी गई थी। इस पैसे का इस्तेमाल सरोगेट ने घर खरीदने और अपनी शानदार शादी करने के लिए किया।
क्यों सनी लिया सरोगेसी का फैसला
वीडियो की शुरुआत में सोहा कहती हैं, ‘आज का एपिसोड माता-पिता बनने के विभिन्न तरीकों को जानने के बारे में है।’ इसके बाद सनी कहती हैं, ‘मेरे मन में हमेशा से एक बच्चा गोद लेने का विचार था।’ उन्होंने बताया कि जिस दिन उन्होंने IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) प्रक्रिया करवाई, उसी दिन उन्हें एक बच्ची निशा को गोद लेने की मंजूरी मिल गई। यह इत्तेफाक उनके लिए एक खूबसूरत संयोग बन गया। बातचीत के दौरान सोहा अली खान ने सनी से सवाल किया कि क्या सरोगेसी का निर्णय उन्होंने जानबूझकर इसलिए लिया क्योंकि वह खुद गर्भधारण नहीं करना चाहती थीं। इस पर सनी ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया, ‘हां, मैंने ऐसा नहीं किया।’ यह बयान दर्शाता है कि सनी ने मातृत्व को अपनाने का एक अलग लेकिन सोच-समझकर लिया गया रास्ता चुना।
यहां देखें पोस्ट
क्या-क्या सरोगेसी में हुआ खर्च
इसके बाद जब सोहा ने उनसे पूछा कि सरोगेसी प्रक्रिया में उन्हें क्या-क्या खर्च उठाने पड़े तो सनी ने बताया, ‘हमने सरोगेट मां को साप्ताहिक शुल्क दिया। उनके पति को भी छुट्टी पर जाने के लिए पैसे दिए जाते थे। कुल मिलाकर, हमने बहुत पैसे खर्च किए।’ उन्होंने यह भी बताया कि इस रकम से सरोगेट ने एक घर खरीदा और एक भव्य शादी रचाई। सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने 2011 में शादी की थी। 2017 में उन्होंने बेटी निशा को गोद लिया और 2018 में उनके जुड़वां बेटे नूह और अशर का जन्म सरोगेसी के माध्यम से हुआ। सनी सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ बिताए पलों को अकसर शेयर करती रहती हैं।
ऐसे मिली सनी लियोनी को पहचान
सनी ने 2011 में ‘बिग बॉस 5’ से भारत में पहचान बनाई और फिर ‘जिस्म 2’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘एक पहेली लीला’ और ‘मस्तीजादे’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा वह एमटीवी के डेटिंग शो ‘स्प्लिट्सविला’ की भी लोकप्रिय होस्ट हैं।