मौसम विभाग का अनुमान, उत्तराखंड के इन जिलों में हो सकती है बारिश
Uttarakhand Weather News: दिन के समय गर्मी लोगों को सताने लगी है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।

देहरादून। उत्तराखंड के तीन जिलाें में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना है।
देहरादून समेत अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।