खटीमा में शहीद हुए राज्य आंदोलनकरियों को जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने अर्पित की श्रद्धांजलि
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, वीर राज्य आंदोलनकारियों का बलिदान केवल इतिहास का हिस्सा नहीं बल्कि उत्तराखंड की आत्मा में अंकित वह शौर्यगाथा है, जिसने पर्वतीय अस्मिता और अस्तित्व को नई संजीवनी प्रदान की।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के दौरान खटीमा में शहीद हुए राज्य आंदोलनकरियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सादर नमन किया।
इस अवसर पर अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, खटीमा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर, खटीमा गोलीकांड में पृथक उत्तराखंड राज्य की संकल्पपूर्ति के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर राज्य आंदोलनकारियों को कोटिशः नमन।
डॉ. अभिनव कपूर ने कहा, वीर राज्य आंदोलनकारियों का बलिदान केवल इतिहास का हिस्सा नहीं बल्कि उत्तराखंड की आत्मा में अंकित वह शौर्यगाथा है, जिसने पर्वतीय अस्मिता और अस्तित्व को नई संजीवनी प्रदान की। राज्य निर्माण की महान यात्रा में आपका त्याग और अदम्य साहस सदैव अविस्मरणीय रहेगा।