जिस फिल्म का रीमेक बनाकर अजय देवगन ने छापे नोट, आ गया उसका सीक्वल

अजय देवगन की 2024 की शुरुआत में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जो एक गुजराती फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म को दर्शक भी भारी संख्या में मिले और तारीफें भी। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सफल रही। अब इस प्रशंसित गुजराती फिल्म की सीक्वल भी रिलीज हो गई है।

मुंबई। अजय देवगन ने अब तक कई साउथ इंडियन फिल्मों का रीमेक बनाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी है। 2024 की शुरुआत में भी अजय देवगन की एक फिल्म रिलीज हुई, जो एक गुजराती फिल्म की ऑफिशियल रीमेक थी। इस फिल्म ने दर्शकों के बीच खूब धूम मचाई। हम बात कर रहे हैं मार्च 2024 में रिलीज हुई ‘शैतान’ की, जिसमें अजय देवगन के साथ आर माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडीवाला लीड रोल में थीं। ये फिल्म गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक थी, जिसे काफी पसंद किया गया। वश-विवश और शैतान में कहानी के अलावा एक और चीज कॉमन थी और वो थीं जानकी बोडीवाला और उनका रोल। अब ‘वश’ की सीक्वल ‘वश विवश लेवल 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।

वश विवश लेवल 2 हुई रिलीज

वश की सफलता देखने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया, जो अब वश विवश लेवल 2 के रूप में सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म की कहानी ठीक वहीं से शुरू होती है जहां पर ‘वश’ की कहानी खत्म हुई थी। हो सकता है आपने गुजराती फिल्म ‘वश’ न देखी हो, लेकिन अगर आपने अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान देखी है तो आप इससे रिलेट कर सकते हैं, क्योंकि मूल फिल्म की कहानी को छेड़े बिना इसे दर्शकों के सामने शैतान के रूप में पेश किया गया था।

शैतान का प्रदर्शन

अजय देवगन स्टारर शैतान की बात करें तो ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी, जिसके जरिए मेकर्स ने खूब पैसे छापे थे। विकास बहल के निर्देशन में बनी शैतान का बजट करीब 40 करोड़ रुपये था, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ज्योतिका, जानकी बोडीवाला और आर माधवन जैसे सितारे भी नजर आए। फिल्म में आर माधवन ने विलेन की भूमिका निभाई थी और अपने अभिनय से सबको हैरानी में डाल दिया था।

Related Articles

Back to top button