जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख पद के लिए नामांकन आज, 14 को होगा मतदान

Uttarakhand News: उत्तराखंड के 12 जिलों में 24 और 28 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हुए थे। अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव पद पर चुनाव होना है।

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार को जिला पंचायत में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद, क्षेत्र पंचायत में ब्लाक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख पद के लिए नामांकन किया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना अनुसार 11 अगस्त को नामांकन के साथ नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 12 अगस्त को नामांकन वापसी का मौका मिलेगा। 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे के बीच मतदान और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी।

इस बार 12 जिला पंचायतों में से छह में जिपं अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भाजपा ने सभी जिला पंचायतों में अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पद समर्थित प्रत्याशी घोषित किए हैं। जबकि कांग्रेस ने नामांकन से पहले चार जिलों में समर्थित प्रत्याशी घोषित किए हैं।

Related Articles

Back to top button