सभी शिव भक्तों को श्रावण मास की शिवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : भावना पांडे
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- पवित्र श्रावण मास भक्ति, तप और शिव जी की आराधना का पावन अवसर है। पवित्र श्रावण मास की 'शिवरात्रि' के पावन अवसर पर आप सभी के जीवन में श्रद्धा, सद्भाव और शुभता का संचार हो।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने पवित्र श्रावण मास की ‘शिवरात्रि’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों एवं शिव भक्तों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा- देवाधिदेव महादेव की आराधना और उपासना के पवित्र श्रावण मास की शिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- पवित्र श्रावण मास भक्ति, तप और शिव जी की आराधना का पावन अवसर है। पवित्र श्रावण मास की ‘शिवरात्रि’ के पावन अवसर पर आप सभी के जीवन में श्रद्धा, सद्भाव और शुभता का संचार हो, भगवान भोलेनाथ से यही प्रार्थना है। ॐ नमः शिवाय!
राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी कांवड़ यात्रियों से शांति, संयम और आपसी सौहार्द बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने की अपील की। भावना पांडे ने कहा कि कांवड़ यात्री और श्रद्धालु सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और चौराहों को गंदा ना करें। स्वच्छता बनाए रखना हमारी सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने सभी कांवड़ियों से अनुरोध किया कि वे धैर्य बनाए रखें और कानून अपने हाथ में ना लें। आपसी सौहार्द और संयम के साथ पवित्र कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।