श्रावण मास के द्वितीय सोमवार एवं कामिका एकादशी के शुभ अवसर पर पार्षद वंशिका सोनकर ने दी शुभकामनाएं
जनसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के साथ ही कामिका एकादशी भी है। सावन के महीने में जब हर ओर हरियाली और भक्ति का माहौल है तब कामिका एकादशी और सावन का दूसरा सोमवार होना एक अद्भुत संयोग है।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार एवं कामिका एकादशी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर अपने शुभकामना सन्देश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- आप सभी देशवासियों को पवित्र श्रावण मास के द्वितीय सोमवार एवं कामिका एकादशी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान शिव जी की कृपा और आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन हो। सावन के इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ की भक्ति और प्रेम से आपका जीवन धन्य हो।
जनसेवी वंशिका सोनकर ने कहा- आज श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के साथ ही कामिका एकादशी भी है। सावन के महीने में जब हर ओर हरियाली और भक्ति का माहौल है तब कामिका एकादशी और सावन का दूसरा सोमवार होना एक अद्भुत संयोग है। कामिका एकादशी के साथ सावन का सोमवार होने से इस दिन का आध्यात्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा- हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत करने का खास महत्व होता है। इसे करने से व्यक्ति के जीवन के दुख दूर हो सकते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं, सावन में पड़ने वाली एकादशी का अधिक महत्व बताया गया है, जिसे कामिका एकादशी के नाम से जाना जाता है। सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। हर साल सावन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन कामिका एकादशी मनाई जाती है। इस दिन लक्ष्मी नारायण जी की पूजा एवं भक्ति की जाती है। सनातन शास्त्रों में व्रत की महिमा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया है। साधक मनोकामना पूर्ति के लिए कामिका एकादशी का व्रत रखते हैं।