प्रशासन की मनमानी से आम जनता हो रही परेशान, लोगों का फूटा गुस्सा
परेशान जनता का कहना है कि अगर प्रशासन को रूट डायवर्ट ही करना है तो प्रेमनगर से इसे डायवर्ट किया जाए, शहर से प्रेमनगर आने वाले यात्रियों को सीधे रास्ते प्रेमनगर आने दिया जाए।

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही व मनमानी एक बार फिर जनता के लिए परेशानी का सबब बनी है। यातायात का रूट डायवर्ट करने के नाम पर पुलिस प्रशासन द्वारा राहगीरों को जबरन परेशान किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीती रात हुई तेज वर्षा के कारण जहां देहरादून जनपद में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, तो वहीं टोंस नदी के तेज बहाव में प्रेमनगर के निकट नदी का पुल भूकटाव से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल टूट जाने की वजह से यातायात को डायवर्ट किया जा रहा है। जिस वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जनता की शिकायत है कि पुल प्रेमनगर से आगे नन्दा की चौकी के समीप क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि राहगीरों को आईएमएम से आगे प्रेमनगर की ओर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। राहगीरों को मिट्ठी बेरी से होते हुए लंबा रास्ता लेकर प्रेमनगर जाना पड़ रहा है। इस वजह से लोगों में काफी आक्रोश है।
परेशान जनता का कहना है कि अगर प्रशासन को रूट डायवर्ट ही करना है तो प्रेमनगर से इसे डायवर्ट किया जाए, शहर से प्रेमनगर आने वाले दुपहिया वाहनों को सीधे रास्ते प्रेमनगर आने दिया जाए, किंतु ऐसा ना करके लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। ये सरासर गलत और प्रशासन की मनमानी है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।