‘विश्व वानिकी दिवस’ के अवसर पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने दी शुभकामनाएं
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर वन संपदा के महत्व को समझने और संरक्षित करने का संकल्प करें।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व वानिकी दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘विश्व वानिकी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। पौधे जीवन की सुख, समृद्धि और आनंद का आधार हैं। ये धरती को जीने योग्य ही नहीं, अपितु अत्यधिक सुंदर भी बनाते है। आइए, इस अवसर पर पौधरोपण का संकल्प लें और धरा को हरा-भरा व सुंदर बनाएं।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि प्रतिवर्ष 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस का आयोजन हरियाली के महत्व को रेखांकित करने के लिये किया जाता है, ताकि जन साधारण में पौधा रोपण तथा उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता आ सके। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर वन संपदा के महत्व को समझने और संरक्षित करने का संकल्प करें।
उन्होंने इस मौके पर समस्त देशवासियों को पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे आने, पेड़ लगाने व जंगलों को बचाकर भविष्य की पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त पर्यावरण देने में सहभागी बनने की अपील की।