आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए अनेक कार्य किये हैं पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने

अजय सोनकर का मानना है कि ईश्वर स्वयं सामने आकर मदद नहीं कर पाते इसलिए वे किसी ना किसी रूप में हमें जरिया बनाकर एक-दूसरे की सहायता के लिए भेजते हैं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई समाजसेवा के कार्य करने के लिए विशेष तौर पर पहचाने जाते हैं। आम जनता के हित के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं।

अपने क्षेत्र की बिंदाल बस्ती के लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने अनेक कार्य किये हैं। वहीं क्षेत्र वासियों की मदद के लिए भी वे हमेशा आगे रहते हैं। कोई भी हालात का सताया हुआ व्यक्ति यदि उनसे सहायता मांगने आता है तो वे उसे निराश नहीं करते।

साईं बाबा के परम भक्त घोंचू भाई का कहना है कि बाबा ने ही उन्हें इस काबिल बनाया है, जो आज वे लोगों की मदद कर पा रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यदि आप सक्षम हैं तो किसी जरूरतमंद की सहायता अवश्य करें। इससे जहां आपके मन को शांति व खुशी मिलेगी, वहीं ईश्वर भी आपके कार्य से प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद देंगे।

अजय सोनकर का मानना है कि ईश्वर स्वयं सामने आकर मदद नहीं कर पाते इसलिए वे किसी ना किसी रूप में हमें जरिया बनाकर एक-दूसरे की सहायता के लिए भेजते हैं। हमें भी ईश्वर के संकेत और सन्देश को समझकर लोगों की मदद के लिये आगे आना चाहिए।

अजय सोनकर के इसी स्वभाव ने उन्हें आम जनता के बीच लोकप्रिय बनाया हुआ है। क्षेत्र में किसी भी समस्या की जानकारी होने पर वे तुरंत ही सहायता के लिए पहुंच जाते हैं और अपने स्तर से जनसमस्याओं के निवारण के प्रयास करते हैं। यही वजह है कि क्षेत्रवासी उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते, आम जनता उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन देते हुए नज़र आती है।

Related Articles

Back to top button