जाखन गांव में भूस्खलन, जमींदोज हुए दस मकान और गोशालाएं

विकासनगर। देहरादून के विकासनगर में ग्राम पंचायत मद्रर्सु के मजरा जाखन में हुए भूस्खलन व भूधंसाव से दस मकान व गोशालाएं ध्वस्त हो गए। अचानक आई आफत से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। घरों के गिर जाने से उनमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों को पास के गांव के एक स्कूल में शिफ्ट करा दिया गया है। गांव में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है।
पिछले कई दिनों से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक पहाड़ी से गिर रहे पत्थर व मलबे के साथ गांव के भीतर सड़कों व मकानों में दरारें दिखाई दे रही थी। इस प्रकार की स्थिति से ग्रामीण भयभीत तो थे लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अचानक से बड़ी विपदा आ जाएगी।
बुधवार की दोपहर अचानक से बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ तो ग्रामीण अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए। इसी बीच कई स्थानों पर हुए भूधंसाव से रामानंद, महंतराम, बाबू सिंह, महेंद्र, मनकीत, जीवन सिंह, रणवीर, जगत सिंह, भरत सिंह, खेम सिंह, बलबीर सिंह, प्रदीप, कपिल, चरण सिंह आदि के मकान व गोशालाएं भरभराकर गिर गए। गांव में अफरा तफरी का वातावरण बन गया।
सूचना पाकर प्रशासन व कई विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई। आसपास के ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंचने लगे, जिससे लांघा-पष्टा मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के सभी 35 परिवारों के लगभग 300 लोगों को ग्राम पष्टा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया है। उधर भूधंसाव व भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए गांव में ग्रामीणों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
हाईटेंशन टॉवर को खतरा, बंद की गई व्यासी परियोजना