भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों पर हो रही पैसों की बारिश, पीएम कर सकते हैं मुलाकात
भारतीय महिला क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका को पराजित कर वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात करेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते कल साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कल आमंत्रित किया है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी दोपहर करीब साढ़े तीन बजे टीम से मुलाकात करेंगे। वहीं, नीती अंबानी ने आज महिला क्रिकेट टीम को डिनर पर बुलाया है।
इन खिलाड़ियों को एक करोड़ का पुरुस्कार
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश की बेटी एवं भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी क्रांति गौड़ को बधाई दी और 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी महिला क्रिकेट को दी बधाई दी है। साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने टीम की सदस्य रहीं रेणुका ठाकुर को हिमाचल सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए पुरस्कार के रूप में देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि भारत की बेटियों ने ऐतिहासिक जीत के साथ इतिहास रचा है और पूरे देश की मां-बेटियों का मान बढ़ाया है।
‘रेणुका ठाकुर ने हिमाचल का नाम रोशन किया है’
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की ओर से कप्तान और पूरी क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमाचल की बेटी रेणुका ठाकुर के प्रदर्शन की भी सराहना की, जिन्होंने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि रेणुका ठाकुर ने फाइनल मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की और कम रनरेट रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेणुका ठाकुर ने हिमाचल का नाम रोशन किया है और अपना नाम भी इतिहास में दर्ज किया है।
भारतीय महिला टीम का नया सॉन्ग सामने आया
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से दी है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 298 रन बनाए। इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 246 रनों पर सिमट गई। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला टीम का नया सॉन्ग सामने आया है। बीसीसीआई की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है।




